Amazon Layoff 2025: क्या है छंटनी की पूरी कहानी? जानिए क्यों निकाले जा रहे हैं कर्मचारी? 16 October 2025 अमेज़न ई - कॉमर्स के दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है l अमेज़न एक बार फिर से अपने कर्मचारियों के छंटनी को लेकर चर्चा में है l Amazon ने एक बार फिर कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) शुरू कर दी है। ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अपने HR विभाग (People Experience & Technology Team) के लगभग 15% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकती है। इसके अलावा, कंपनी के AWS (Amazon Web Services) और कस्टमर सपोर्ट जैसे विभागों में भी कुछ कर्मचारियों पर इसका असर पड़ने की संभावना है। Amazon में छंटनी का क्या कारण है ? अमेज़न कंपनी AI पर 100 अरब डॉलर लगा रही है और जो काम इंसान करते थे वो अब AI और सिस्टम ही कर देते हैं इसीलिए कंपनी अब अपने कर्मचरियों को हटा कर unhe ये जगह दे रही है l CEO एंडी जैसी के नेतृत्व में कंपनी व्हाइट-कॉलर जॉब्स घटा रही है l इस बार कंपनी अपने HR डिपार्टमेंट से लगभग 15 फीसदी कर्मचारी कम करेगी l कंपनी कर्मचारियों को निकालकर अपने aaw खर्चे कम करना चाहती है और AI टूल्स में नि...