Tata Motors Demerger News: अब अलग होंगे Tata Motors के दो बड़े हिस्से, जानिए शेयर पर क्या असर होगा
15 October 2025
टाटा मोटर्स की डीमर्जर की प्रक्रिया पूरी तरह चुकी है कंपनी अब पूरी तरह से दो हिस्सों में बट चुकी है l इस डीमर्जर के वजह से FNO ट्रेडिंग में कई बड़े बदलाव होंगे l जिनके पास 13 अक्टूबर तक टाटा motors के शेयर्स थे अब उन्हें 1:1 के TMLCV (Tata Motors Passenger Vehicles Ltd) के शेयर्स मिलेंगे यानि की अगर आपके पास 1 टाटा मोटर्स के शेयर्स हैं तो आपको एक TMLCV के शेयर मिलेंगे l
डिमर्जर का मतलब क्या है?
डीमर्जर का मतलब होता है किसी कंपनी को दो या उससे ज़्यादा हिस्सों में बाँटना ताकि हर बिज़नेस सेगमेंट अलग-अलग तरीके से काम कर सके।
इस कंपनी के दो हिस्से हो चुके हैं
1. Tata Motors Passenger Vehicles Ltd (TMPV) – इसमें पर्सनल कारें, इलेक्ट्रिक वाहन (EV) और Jaguar Land Rover (JLR) शामिल हैं।
2. TML Commercial Vehicles Ltd (TMLCV) – इसमें ट्रक, बसें और अन्य कमर्शियल वाहन शामिल होंगे।
शेयरहोल्डर्स को क्या मिलेगा?
अगर आपके पास टाटा मोटर्स के शेयर्स हैं तो आपको 1:1 में TMLCV के शेयर्स मिलेंगे ये शेयर्स 30 से 45 दिनों के अंदर NSE और BSE में लिस्टेड हो जायेंगे यानि ये शेयर्स अभी आपके अकाउंट में दिखेंगे तो लेकिन आप इससे ट्रेड नहीं कर पायेंगे न ही खरीद और बेच पायेंगे lइसका शेयर ₹320 से ₹470 के बीच लिस्ट हो सकता है।
डिमर्जर के बाद Tata Motors के शेयर में करीब 40% की गिरावट देखी गई है।
सोमवार को शेयर बंद हुआ ₹660.90 पर
मंगलवार को खुला ₹399 पर
लेकिन ध्यान दें, ये वास्तविक गिरावट नहीं है बल्कि तकनीकी समायोजन (price adjustment) है।
कुल मिलाकर आपके निवेश की वैल्यू में कोई बदलाव नहीं आया है।
Tata की बड़ी योजना
Tata Group अब अपने कमर्शियल वाहन कारोबार को वैश्विक स्तर पर मज़बूत बनाना चाहता है।
इसी रणनीति के तहत कंपनी ने Iveco के ट्रक और बस व्यवसाय को खरीदने का निर्णय लिया है।
इससे Tata का CV सेगमेंट यूरोप और दूसरे देशों में भी तेज़ी से बढ़ सकेगा।
ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि डिमर्जर से दोनों सेगमेंट की वैल्यू खुलकर सामने आएगी।
हालांकि Nomura ने कहा है कि अल्पकालिक (short-term) अस्थिरता और वोलैटिलिटी बनी रह सकती है।
Comments
Post a Comment