दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता कौन है ? शाहरुख़ खान कौन से नंबर पर आते है सबसे अमीर अभिनेता की लिस्ट में ?
दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता कौन है ? शाहरुख़ खान कौन से नंबर पर आते है सबसे अमीर अभिनेता की लिस्ट में ?
2 October 2025
दुनिया में ऐसे बहुत से अभिनेता हैं जो की अरबपति हैं लेकिन जो इन सभी अभिनेताओं को पीछे छोड़कर नंबर १ की पोजीशन हासिल किया है वो हैं Arnold Schwarzenegger l
अर्नोल्ड श्वार्ज़नेगर ने सिर्फ एक्टिंग पर भरोसा नहीं किया। उन्होंने बॉडीबिल्डिंग, हॉलीवुड, बिज़नेस (खासकर रियल एस्टेट) और राजनीति – इन चारों को मिलाकर अपनी दौलत खड़ी की।
इसी कारण आज वे दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बन चुके हैं, जिनकी संपत्ति लगभग $1.49 Billion (₹12,000+ करोड़) आँकी जाती है।
शुरुआती जीवन और हॉलीवुड में एंट्री
अर्नोल्ड का जन्म 1947 में ऑस्ट्रिया में हुआ था।
उन्होंने बहुत कम उम्र में बॉडीबिल्डिंग शुरू कर दी थी और Mr. Olympia व Mr. Universe जैसे कई बड़े खिताब जीते।
1970 के दशक में वे अमेरिका आ गए और फिल्मों में काम करना शुरू किया।
उनकी पहली बड़ी हिट फिल्म थी Conan the Barbarian (1982) और उसके बाद The Terminator (1984) ने उन्हें सुपरस्टार बना दिया।
दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की सूची में शाहरुख कौन से नंबर पर हैं?
यहाँ दो रिपोर्ट्स हैं जो थोड़ी अलग-अलग जानकारी देती हैं
Hurun India Rich List 2025 के अनुसार, शाहरुख खान अब भारत के सेलेब्रिटी रिच लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, यानी बिलकुल टॉप पर।
इस सूची में अन्य बॉलीवुड सितारों की तुलना में उनकी संपत्ति सबसे ज़्यादा है।
दूसरी सूची — Esquire Magazine / Esquire की रिपोर्ट — के मुताबिक, दुनिया के अमीर अभिनेताओं (richest actors globally) की सूची में शाहरुख खान चौथे नंबर (4th) पर हैं।
शाहरुख़ खान इतने अमीर इसीलिए बने क्यूंकि इस संपत्ति में उनके फिल्मों से होने वाली आय के अलावा उनके व्यवसायों का योगदान भी है — जैसे कि Red Chillies Entertainment (उनकी प्रोडक्शन कंपनी), विज्ञापन एवं ब्रांड एंडोर्समेंट, IPL टीम का हिस्सा, और अन्य निवेश।
इस सूची में टॉप पर हैं:
Arnold Schwarzenegger (≈ $1.49B)
Dwayne “The Rock” Johnson $1.19 बिलियन
Tom Cruise $891 मिलियन
निष्कर्ष
शाहरुख़ खान सबसे रिचेस्ट एक्टर हैं जो की भारत के लिए बहुत ही गर्व की बात हैं इससे पता चलता है की उन्होंने कितनी समझदारी से निवेश किया है अगर हम भी समझदारी से निवेश करें तो हमे भी लाभ हो सकता है l
Comments
Post a Comment