₹500 में शुरू करें स्मार्ट इन्वेस्टमेंट — Jio BlackRock Mutual Fund की खासियतें l
5 October 2025
जिओ ब्लैकरॉक एक एक भारतीय मूल की कंपनी है ये जिओ@ कंपनी के फाइनेंसियल सर्विस और ब्लैक रॉक अमेरिका की कंपनी है जो कि पूरे विश्व की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट सर्विस देने कंपनी है ये कंपनी इन दोनों की कोलैबोरेशन से बनी है l
इसका उद्देश्य भारतीय नागरिकों को निवेश के आसान और सुलभ तरीके प्रदान करना है l इस कंपनी ने भारतीय एसेट मैनेजमेंट के क्षेत्र में शुरुआत की है और अपने 'अलादीन' प्लेटफॉर्म का उपयोग करके निवेशकों को AI के और निवेशक विशेषज्ञों के संयोजन से उन्हें एक श्रेष्ठ फण्ड प्रदान करना है l
https://youtu.be/MnlCI5huPX8?si=bMKenTrGTb360MIH
Jio BlackRock Mutual Fund से जुड़ी
जानकारी
Jio BlackRock Mutual Fund को SEBI से मई 2025 में म्यूचुअल फंड चलाने की मंजूरी मिली थी। इसके बाद कंपनी ने अपने पहले तीन डेब्ट फंड (Debt Funds) लॉन्च किए थे, जैसे Overnight Fund, Liquid Fund और Money Market Fund।
इन फंड्स की शुरुआत में ही निवेशकों ने ज़बरदस्त रुचि दिखाई और कंपनी ने करीब ₹17,800 करोड़ की बड़ी राशि जुटाई। यह भारतीय म्यूचुअल फंड उद्योग में एक शानदार शुरुआत मानी जा रही है।
जिओ ब्लैक रॉक का फ्लेक्सी कैप फण्ड अब हुआ लांच
हाल ही में Jio BlackRock ने अपना पहला Equity Fund — Flexi Cap Fund लॉन्च किया है। इसकी सब्सक्रिप्शन अवधि 23 सितंबर से 7 अक्टूबर 2025 तक रखी गई है।
यह एक AI और मानव विशेषज्ञों के संयोजन वाला फंड है, जिसका मतलब है कि इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) और अनुभवी फंड मैनेजर, दोनों मिलकर निवेश निर्णय लेंगे।
ये म्यूच्यूअल फंड तीनो कैप में निवेश करेगा लार्ज कैप मिड कैप और स्मॉल कैप l इससे निवेशको को तीनो कैप में बाजार के अलग अलग हिस्सों में अच्छा पैसा कमाने का मौका मिलेगा l
इंडेक्स फंड
अभी कंपनी ने अपना इंडेक्स फण्ड भी लांच किया है जिसमें इक्विटी और डेट फंड शामिल हैं।
निवेश की शर्तें
अगर आप इस कंपनी के mutual fund में निवेश करते हैं तो इसकी राशि न्यूनतम राशि 500Rs. है आप अपना SIP 500RS से शुरू कर सकते हो l
Exit Load
अभी इस कंपनी ने कोई भी ब्रोकरेज चार्ज नहीं लगाया मतलब अगर आप एग्जिट करते हैं तो आपको 0 % ब्रोकरेज देना होगा l
टेक्नोलॉजी से भरपूर है इसका प्लेटफार्म
इस प्लेटफार्म का अपना एक एडवांस लेवल का सॉफ्टवेयर है अलादीन जो कि बाजार की जोखिमों पर नजर रखता है और AI भी है जो कि बाजार के उतार चढ़ाव को ध्यान में रख कर बाजार का विश्लेषण करेगी है और अपने कस्टमर्स को सही सुझाव देगी l
इससे निवेशकों को बेहतर पारदर्शिता और सुरक्षा मिलेगी। Jio BlackRock को Investment Adviser License भी मिल चुका है, जिससे यह आधिकारिक रूप से निवेश सलाह दे सकता है।
https://youtu.be/UPfM9BrDY1k?si=bqM4rLub2sUTgbAF
क्या है खास इसमें ?
AI + Human Expertise - इसमें सबसे बड़ी और सबसे खास बात ये है कि AI और निवेश के विषेशज्ञ दोनों की राय निवेश करने के लिए ली जाएगी और दोनों ही अपना अनुभव सांझा करेंगे जिससे एक बेहतर सुझाव मिलेगा निवेशकों को l
न्यूनतम राशि से शुरुआत
आप इसमें सबसे कम राशि 500Rs से शुरुवात कर सकते हैं जो की सबसे कम राशि है इस म्यूच्यूअल फंड की l
कोई Exit Load नहीं — पैसा निकालने पर कोई पेनल्टी नहीं।
Diversified Investment — हर कैप की कंपनियों में निवेश से जोखिम कम होता है।
Jio का भरोसा और BlackRock का अनुभव -
आप इसमें सबसे कम राशि 500Rs से शुरुवात कर सकते हैं जो की सबसे कम राशि है इस म्यूच्यूअल फंड की l जिओ और ब्लैक रॉक दोनों ही दिग्गज कंपनियां है अपने छेत्र कि और दोनों पर हर कोई भरोसा करता है l और इन दोनों के कोलैबोरेशन से सभी को फ़ायदा होगा l
निष्कर्ष
जिओ ब्लैक रॉक इस समय बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है जब से इसे इंडिया में अलाउ किया गया है ये पूरी तरह से आधुनिक तकनीक पर निर्भर है जो की इसे बेहद ही खास बनाती है l इसकी सबसे बड़ी खासियत है — आधुनिक तकनीक, पारदर्शिता और आसान निवेश विकल्प।
Comments
Post a Comment