हर पेमेंट पर मिलेगा गोल्ड कॉइन, Paytm का नया धमाकेदार ऑफर l
28 September 2025
Paytm के शेयर्स कुछ समय पहले नीचे गिर रहे थे जिससे निवेशकों में काफी चिंता और परेशानी थी l लेकिन अब Paytm फिर से नए नए ऑफर्स ला रहा है अपने कस्टमर्स को खुश करने और कस्टमर बढ़ाने की l वैसे भी paytm हमेशा से ऐसे ऑफर्स लता रहता है l लेकिन अब उसने एक और धमाकेदार ऑफर लाया है वो गोल्ड कॉइन रिवॉर्ड का यानी अब जब भी आप Paytm से ट्रांजैक्शन करेंगे, तो आपको गोल्ड कॉइन रिवॉर्ड के रूप में मिल सकता है। आइए आसान भाषा में समझते हैं यह ऑफर क्या है और आप कैसे इसका फायदा उठा सकते हैं।
ऑफर के बारे में जानकारी
Paytm के इस ऑफर के तहत कस्टमर्स को लगभग हर पेमेंट के लिए उन्हें गोल्ड कॉइन दिये जायेंगे यह ऑफर खासतौर पर Paytm UPI, Paytm वॉलेट, बिल पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज जैसे रोज़मर्रा के लेन-देन पर लागू है। यानी चाहे आप बिजली का बिल भरें, मोबाइल रिचार्ज करें या किसी को पैसे भेजें – हर बार आपके अकाउंट में गोल्ड कॉइन जुड़ सकता है।
ये गोल्ड पूरी तरह से डिजिटल गोल्ड होगा जिससे आप डिजिटल गोल्ड कहते है हम इसे देख सकते हैं लेकिन छु नहीं सकते इसे भी एक तरह का निवेश कहा जा सकता है l
कैसे मिलेगा गोल्ड कॉइन
सबसे पहले आपके पास Paytm ऐप होना चाहिए और उसमें KYC पूरी होनी चाहिए।
जब भी आप ट्रांजैक्शन करेंगे, उसके बाद आपको Paytm Gold की तरफ से नोटिफिकेशन या वाउचर मिलेगा। इस वाउचर को आप Paytm Gold अकाउंट में जाकर रिडीम कर सकते हैं।
रिडीम करने के बाद गोल्ड कॉइन आपके Paytm Gold बैलेंस में जुड़ जाएगा।
ये बिल्कुल वैसे ही होगा जैसे हम बाकि ऑफर्स को दुसरे प्लेटफार्म पर देखते हैं बस उस ऑफर में गोल्ड कॉइन को ऐड कर दिया गया है l
Paytm गोल्ड किस तरह का गोल्ड है ?
Paytm गोल्ड ये एक तरह का डिजिटल गोल्ड होता है l जिसे हम आगे चलके इसका उपयोग कर सकते हैं और इससे कैश में कन्वर्ट करवा सकते हैं l आप इससे गोल्ड कॉइन या इससे ज्वेलरी भी मंगवा सकते हैं l ये ऐसा गोल्ड है जिसे आप 1 रुपये से भी खरीद सकते हैं lइसके अलावा Paytm आपके खरीदे गए गोल्ड को सुरक्षित लॉकर में स्टोर करता है।
ये 24 कैरेट डिजिटल गोल्ड होता है l इसे आप जरुरत पड़ने पर बेच भी सकते हैं l
इस डिजिटल गोल्ड का क्या फ़ायदा है ?
असली सोना मिलेगा: हर ट्रांजैक्शन पर डिजिटल गोल्ड कॉइन।
सेविंग का नया तरीका: जितने ज्यादा ट्रांजैक्शन, उतना ज्यादा सोना।
सुरक्षित निवेश: गोल्ड हमेशा सुरक्षित निवेश माना जाता है।
किसी भी समय उपयोग: Paytm Gold को बेचकर कैश लिया जा सकता है।
ध्यान रखने योग्य बातें
यह ऑफर लिमिटेड टाइम के लिए है, यानी कंपनी कभी भी इसे बदल सकती है।
हर ट्रांजैक्शन पर गोल्ड मिलेगा ही, इसकी शर्तें Paytm तय करेगा।वाउचर को समय पर रिडीम करना जरूरी है, वरना यह एक्सपायर हो सकता है।
निष्कर्ष
अगर paytm का ये ऑफर कुछ ही समय के लिए है तो ये बात साफ़ है की paytm ये ऑफर केवल कस्टमर्स को बढ़ाने के लिए लाया है l लेकिन इससे डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा और लोग इस ऑफर से गोल्ड में निवेश भी कर पायेंगे जिसे वो अपने भविष्य के लिए बचा कर रख सकते हैं l
Comments
Post a Comment