Old gold exchange offer नया गहना खरीदने का सबसे सस्ता मौका – Tanishq का 0% कटौती ऑफर
29 September 2025
सोने का बढ़ता हुआ मूल्य देख कर अब बहुत ही कम लोग इसे लेने हिम्मत कर रहे हैं क्यूंकि इतने महंगाई के समय में सोना खरीदना सभी के बस की बात नही l लेकिन अगर आपके पास सोने के कुछ गहने हैं या आपके पास पुरानी डिज़ाइन के गहने हैं तो आप उन्हें बदल करके नए डिज़ाइन के गहने ले सकती हैं l यही बात Tanishq के अरुण नारायण (Category, Marketing & Retail Head) ने हाल ही में कही है।
क्यों ज़रूरी है पुराना सोना एक्सचेंज करना?
हमारे पास कुछ गहने ऐसे होते हैं जो पुराने डिज़ाइन और नए समय और फैशन के हिसाब से वो गहने पहनने में अच्छे नहीं लगते हैं और कुछ गहने ऐसे भी होते हैं जिन्हे रोजाना पहनते है वो फीके पड़ जाते हैं या टूट जाते हैं तो हम उसे निकाल कर रख देते हैं l
और फिर उनके इस्तेमाल नहीं होता है l अगर आप
नया गहना कैश से खरीदेंगे तो जेब पर भारी पड़ेगा। एक्सचेंज करने पर आपको पुराने सोने की कीमत मिल जाती है और नया गहना सस्ते में पड़ता है।
Tanishq की एक्सचेंज स्कीम
सभी ब्रांड के गहने मान्य
तनिष्क की ये खास बात है की आप यहां पर किसी भी ब्रांड के गहने एक्सचेंज कर सकते हैं अगर आपने किसी और ब्रांड से गहने ख़रीदे हैं तो आप तनिष्क में जाकर अपने गहने को चेंज करवा सकते हैं और उसके बदले में दूसरा गहने ले सकते हैं l
पारदर्शी जाँच
गहनों की शुद्धता (कैरेट ) की जाँच Karatmeter मशीन से आपके सामने जांची जाती है। और आपका सोना जितने कैरेट का होगा उसी कैरेट का दाम लगेगा और अलग से कोई चार्जेज नहीं लगते हैं l
0% कटौती ऑफर
अभी Tanishq ने एक खास ऑफर दिया है, जिसमें 21 अक्टूबर तक किसी भी कारैट सोने पर 0% कटौती रहेगी। यानी आपको पूरा मूल्य मिलेगा, कोई चार्ज नहीं कटेगा।
नया गहना चुनने की सुविधा
गहना बदलने के बाद आप अपनी पसंद हिसाब से नए डिज़ाइन और नए फैशन का गहना चूं सकते हैं l इसमें आपको पूरी आजादी मिलती है l
एक्सचेंज करने के फायदे
आप जो भी गहना लेंगी वो आपको पुराने गहने से सस्ता पड़ेगा क्यूंकि आप जो गहना बदलेंगी उसकी कीमत तब के हिसाब से अब कम होगी यानि तब के सोने के दाम में और अब के सोने के दाम में बहुत फर्क है क्युकी सोने के कीमत बढ़ी है जिससे अगर आप बदलेंगी तो आप अच्छे और नए डिज़ाइन के गहने ले सकते हैं ल
पुराने डिज़ाइन को बदलके नए ट्रेंड अपनाये और इसे आप नए डिज़ाइन का होने की वजह त्योहार , शादी इत्यादि मौको पर पहन सकती हैं l
गहने बदलने की जो भी प्रक्रिया होगी वो पूरी तरह से पारदर्शी होगी क्यूंकि पूरी प्रक्रिया ग्राहक के सामने ही होती है l
Tanishq का पूरे भारत में बहुत सारे स्टोर है लगभग 500 या उससे ज्यादा स्टोर्स हैं जहां पर ये सुविधा उपलब्ध है l
किन बातों का ध्यान रखें
अगर आपके गहने में रत्न या हीरे लगे हैं, तो उनका अलग से मूल्यांकन होगा।
अगर आप भारी डिज़ाइन वाला नया गहना चुनते हैं तो थोड़ा अतिरिक्त पैसा लग सकता है।
यह खास ऑफर केवल 21 अक्टूबर तक ही उपलब्ध है।
निष्कर्ष
सोने के दाम को देख कर अगर दिए गए सुझाव को अपनाया जाए तो एक अच्छा सुझाव है जिससे हम अपने पसंद के गहने खरीद कर पहन सकते हैं और सही दाम में खरीद सकते हैं l और तनिष्क के इस ऑफर से आप तनिष्क में जाकर उनके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं तनिष्क ये बहुत ही भरोसेमंद ब्रांड है l
Comments
Post a Comment