बिज़नेस वूमेन का सीक्रेट: वो स्किल्स जो हर महिला को सफल उद्यमी बनाती हैं l
24 September 2025
बिज़नेस करने का सपना बहुत सारे लोग देखते हैं और कुछ लोग बिज़नेस करते भी हैं l लेकिन हर कोई अपने बिज़नेस को चला नहीं पाता उससे प्रॉफिट नहीं बना पाता lऔर फिर उसका बिज़नेस लॉस में चला जाता है और फिर उसे बिज़नेस बंद कर देना पड़ता है l
कुछ लोग तो कर्ज में भी डूब जाते हैं लेकिन ऐसा क्यों होता है क्या अपने सोचा है ?ऐसा इसीलिए होता है क्यूंकि कुछ ऐसी स्किल्स हैं जिन्हे हर बिज़नेस करने वाले को आना बहुत जरुरी है lआज हम आपको बताएंगे की ऐसी कौन से स्किल्स है जिन्हे सीख कर आप अपने बिज़नेस को बड़ा कर सकते हो l
कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skill)
कोई भी बिज़नेस अगर आप शुरू कर रहे हैं तो आपको लोगों से बात करने का तरीका आना बहुत जरुरी है lअगर आप अपने बात को लोगो तक अच्छे से पंहुचा पायेंगे तो आपको ग्राहक मिलने में दिक्कत नहीं होगी l आप कोई भी बिज़नेस शुरू करते हैं l
तो आपको इन्वेस्टमेंट की जरुरत जरूर पड़ेगी और आप इन्वेस्टर से इन्वेस्टमेंट तभी ले सकते हैं l
जब आप अपने बिज़नेस आईडिया से इन्वेस्टर को कन्वेन्स कर पाए l और ऐसा आप तभी कर पायेंगे जब आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होगी l
आपके बात करने का तरीका हर किसी के साथ अच्छा होना चाहिए चाही वो कर्मचारी हो , निवेशक हो या फिर आपका कोई ग्राहक हो l
मार्केटिंग और सेल्स स्किल (Marketing & Sales Skill)
आपका प्रोडक्ट चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो लेकिन अगर आपके पास मार्केटिंग स्किल्स नहीं है तो आप अपने प्रोडक्ट्स को बेच नहीं पायेंगे आपके प्रोडक्ट की सही मार्केटिंग लोगो तक पहुंचनी बहुत जरुरी है l आपको कस्टमर्स को अट्रैक्ट करना और उन्हें बनाए रखना बहुत जरुरी है तभी आप अपना प्रोडक्ट वैल्यू बना पायेंगे l
फाइनेंशियल मैनेजमेंट (Financial Management)
बिज़नेस में पैसा कमाना तो आसान हो सकता है लेकिन उसे मैनेज करना उतना ही ज्यादा मुश्किल आप कितना पैसा कहाँ और कब खर्च कर रहे हैं ?और क्यों खर्च कर रहे हो इसकी पूरी जानकारी आपको होना बहुत जरुरी है l तभी आप अपने बिज़नेस को मैनेज कर सकते हो लेकिन अगर आपके पास पैसे का मैनेजमेंट नहीं है l तो आप चाहे जितना भी पैसा कमा लोगे आपका बिज़नेस एक न एक दिन घाटे में चला जायेगा इसीलिए आपको पैसे का मैनेजमेंट आना बहुत जरुरी है l
एडाप्टेबिलिटी (Adaptability)
नई जनरेशन में तेजी से बदलाव आ रहा है इसीलिए आपको नयी चीजों को सीखते रहना चाहिए और आपको नए - नए ट्रेंड को फॉलो करना चाहिए जिससे आप बिज़नेस में प्रॉफिट और ग्रोथ दोनों कर पायें l
नेगोशिएशन स्किल (Negotiation Skill)
सप्लायर, ग्राहक और निवेशक – सभी से बेहतर सौदा करने की कला आना जरूरी है। यह स्किल सीधे आपके प्रॉफिट और लॉस को प्रभावित करती है।
निष्कर्ष
बिज़नेस शुरू करना आसान है लेकिन इस फील्ड में बिना किसी स्किल के टिक पाना बहुत मुश्किल है या यूं कहा जाए कि नामुमकिन है l क्यूंकि बिज़नेस फील्ड में बहुत सारी परेशानियां आती हैं तो और आपके सामने नयी नयी चुनौतियां आती रहती हैं l जिसे बिना किसी स्किल के हैंडल नहीं किया जा सकता l इसीलिए बिज़नेस करने से पहले कुछ बेसिक स्किल्स जरूर सीख लें l
Comments
Post a Comment