Jio BlackRock: भारतीयों के लिए सस्ते और स्मार्ट निवेश का नया रास्ता l
25 September 2025
Jio BlackRock क्या है?
जिओ का फाइनेंसियल सर्विस मतलब जो जिओ का फाइनेंस संभालता है और ब्लैक रॉक जो की दुनिया की सबसे बड़ी निवेश कंपनी है ( अमेरिकन कंपनी ) इन दोनों ने मिलकर एक कंपनी बनाई जिसे जिओ ब्लैक रॉक कहते हैं ये कंपनी इसलिए बनाई गई है l ताकि भारत के लोगों को बेहतर और सस्ते निवेश के विकल्प मिल सकें।
भारत का पहला AI-आधारित इक्विटी फंड
वर्तमान समय में हर कोई म्यूच्यूअल फंड में निवश क्र रहा है अब हर व्यक्ति निवेश बाजार में SIP , Index फण्ड इत्यादि में निवेश क्र रहा है जिससे म्यूच्यूअल फण्ड इंडस्ट्री तेजी से नयी ऊचाईओं को छु रहा है l जिओ ब्लैक रॉक से अब नया बदलाव आने वाला है l क्यूंकि पेटीएम मनी ने जियोब्लैकरॉक(JioBlackRock) के साथ मिलकर देश का पहला AI-सक्षम (Systematic Active Equity – SAE) आधारित इक्विटी फंड लॉन्च किया है। इस फंड का नाम है JioBlackRock Flexi कैप फण्ड।
कब तक खुला है निवेश का मौका?
एनएफओ (New Fund Offer) ओपनिंग डेट – 23 सितंबर 2025
एनएफओ क्लोजिंग डेट – 7 अक्टूबर 2025
न्यूनतम निवेश – सिर्फ ₹500 (SIP या लंपसम दोनों विकल्प उपलब्ध)
खास बात यह है कि इस फंड में exit load नहीं होगा। यानी निवेशक जब चाहे अपने पैसे निकाल सकेंगे।
क्या है खास इस फंड में ?
जिओ ब्लैक रॉक की खास बात ये है कि ये पूरी तरह से डिजिटल फर्स्ट (डिजिटल-आधारित) मॉडल है ये AI बेस है ब्लैक रॉक जो की दुनिया की नंबर 1 एसेट मैनेजमेंट कंपनी है (बहुत बड़े स्तर पर लोगों और संस्थाओं के पैसे कंपनी है के पैसे को संभालती )l ये उसकी विशेषता से जोड़ता है l यह Aladdin टेक्नोलॉजी का उपयोग करके डेटा-आधारित निवेश रणनीति अपनाता है, जिसका लक्ष्य निवेशकों को कम लागत में आसान, पारदर्शी और भरोसेमंद निवेश अनुभव प्रदान करना है l
कौन से फण्ड में निवेश करेगा ?
ये फण्ड उसी तरह निवेश करेगा जैसे बाकि म्यूच्यूअल फंड निवेश करते हैं लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप सभी तरह की कंपनियों में निवेश करेगा। यानी इसे एक फ्लेक्सी कैप फंड कहा जा सकता है l
जिसमें निवेशकों को विविधता (diversification) का लाभ मिलेगा। ये कंपनी डिजिटल और किफायती निवेश सेवाएँ उपलब्ध कराना।
निवेशकों के लिए फायदे
AI और टेक्नोलॉजी आधारित रिसर्च – ज्यादा सटीक और डेटा-ड्रिवन निर्णय।
डिजिटल सुविधा – फंड केवल पेटीएम मनी ऐप पर उपलब्ध है।
कम लागत – पेटीएम मनी की zero-commission पॉलिसी से निवेश आसान और किफायती होगा।
लचीला निवेश – ₹500 से शुरुआत और बिना exit load के जब चाहें पैसा निकालने की सुविधा।
निष्कर्ष
इस फण्ड को हाई रिस्क की श्रेणी में रखा गया है l यानी इसमें निवेश से बड़े रिटर्न की संभावना तो है, लेकिन जोखिम भी उतना ही ज्यादा रहेगा। लेकिन अगर आप नए-नए निवेश विकल्प आज़माना चाहते हैं तो आप इसमें निवेश कर सकते हैं l
Comments
Post a Comment