Festive Offer: Bank of Baroda ने किया Home और Car Loan सस्ता, ग्राहकों को बड़ा फायदा !
13 September 2025
भारत में जब भी फेस्टिवल सीजन आता है तो हम लोग कुछ नया लेने की सोचते हैं क्यूंकि फेस्टिवल सीजन में हमे अच्छे ऑफर मिलते है और कुछ लोग नए घर , गाड़ियां लेने की सोचते है ऐसे में अगर बैंक भी अपने ब्याज दरें कम कर दे तो ये कस्टमर्स की ख़ुशी दोगुनी हो जाती है l
इसी कड़ी में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने अपने ग्राहकों के लिए खास तोहफा दिया है। बैंक ने होम लोन और कार लोन पर ब्याज दरों में कमी की है, जिससे घर और गाड़ी खरीदना अब पहले से आसान और किफायती हो गया है।
https://youtu.be/KSozucTzePU?si=_FwC785lZvNwbuhR
BOB का नया ऑफर क्या है?
Bank of Baroda ने अपनी ब्याज दरें होम लोन्स और कार लोन्स पर कटौती कर दी है जिससे अब कार और होम लोन्स के कीमतों में काफी कमी आई है l BOB ने ये फैसला अपने कस्टमरस को फेस्टिव सीजन का तोहफा दिया है और नए कस्टमर्स को आकर्षित करने के लिए लिया है l BOB ने MCLR ( मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फण्ड ) बेस में 10 आधार अंको की कर कर दी है l अब जो नयी दर लागु होगी वो 7.85 % होगी l
होम लोन के फायदे
अगर आप फेस्टिव सीजन में होम लोन लेते है तो BOB से तो आपको फायदा होगा आपका घर खरीदने का सपना पूरा होगा और इसकी EMI भी कम देनी पड़ेगी l
फेस्टिव सीजन में लोन लेने से आपको काफी चीजों में छूट मिल सकती हैं जैसे प्रोसेसिंग फीस में हो सकता है आपको कम या ना देना पड़े l
लंबी अवधि तक लोन लेने पर भी मासिक बोझ ज्यादा नहीं बढ़ेगा।
कार लोन के फायदे
आप अगर कार लोन लेने की सोच रहे है तो ये आपके लिए एक सुनेहरा मौका है क्यूंकि BOB ने जो नया ऑफर निकला है वो आपके लिए काफी किफायती साबित हो सकता है इससे आपकी मासिक दरें कम लगेंगी और और आपको एक साथ अधिक पैसे देने की जरुरत नहीं होगी l
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दू की ये ऑफर केवल फेस्टिवल के लिए है और ये दरें 12 सितम्बर से लागू हो चुकी हैं l
क्यों खास है यह ऑफर?
भारत में फेस्टिवल के टाइम पर कुछ लिया जाये तो उसे शुभ माना जाता है जैसे दिवाली , नवरात्री, होली ,दशहरा , राखी इत्यादि पर l इस समय बाजार में डिस्काउंट और ऑफर्स की भरमार रहती है। ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा की यह पहल ग्राहकों को अतिरिक्त राहत देती है।
कम ब्याज दरों का सीधा असर लोगों के बजट पर पड़ता है। EMI घटने से बचत बढ़ती है और लोग आराम से अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं।
निष्कर्ष
BOB ने ये फैसला फेस्टिवल सीजन से ठीक पहले लिया है जो की कस्टमर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा और उन्हें ये एक तोहफे की तरह मिला है l BOB के इस फैसले से बहुत सारे लोगों का सपना पूरा होगा कार और घर लेने का l
Comments
Post a Comment