सन फार्मा शेयर प्राइस: ताज़ा खबर, गिरावट का कारण और भविष्य की संभावना l
26 September 2025
जब से अमेरिका की सरकार ने टैरिफ लगाया है तब से इसका असर भारत की कई कंपनियों पर पड़ा है lट्रम्प सरकार के इतना अधिक टैरिफ लगाने से जो कंपनियां अमेरिका से अधिक इनकम जनरेट करती थी lअब उनको बहुत अधिक नुकशान उठाना पड़ रहा है l जिसमे सन फार्मा भी एक कंपनी है इसकी ज्यादा कमाई अमेरिका से होती थी l और इसके ज्यादा क्लाइंटस अमेरिकन हैं l लेकिन आखिर अमेरिका ने कितना टैरिफ लगाया है की इसके शेयर प्राइस पर इतना असर पड़ रहा है ? आइए जानते हैं l
सन फार्मा शेयर प्राइस में कितनी गिरावट हुई ?
फ़िलहाल सुन फार्मा का शेयर प्राइस लगभग ₹1,586.70 पर ट्रेड कर रहा है।
हाल ही में इसमें 2–3% तक की गिरावट दर्ज की गई है। यह अपने 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर ₹1,960 से नीचे और न्यून स्तर ₹1,548 के पास कारोबार कर रहा है।
शेयर में गिरावट क्यों आई ?
शेयर में गिरावट की वजह दरअसल टैरिफ ही है ट्रंप ने ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर 100% टैरिफ लगाने का फैसला किया है। सन फार्मा की बड़ी कमाई अमेरिकी बाजार से होती है, और इसी वजह से इसमें निवेश करने वाले निवेशकों को चिंता हो रही है यही कारण है कि इसके शेयर प्राइस में गिरावट आई है l
मुनाफे में कितनी कमी आई ?
कंपनी का ताज़ा Q4 रिजल्ट कमजोर रहा। शुद्ध लाभ ~19% घटकर ₹2,154 करोड़ रह गया।
नतीजों के बाद शेयर में लगभग 5% की गिरावट आई।
कंपनी में हुए बड़े बदलाव
कंपनी में कुछ नए और बड़े बदलाव किये गए हैं जिससे कंपनी को मजबूत और नयी दिशा मिलने के चान्सेस हो सकते हैं और इस परेशानी का हल भी निकल सकता है l
किर्ति गणोरकर को कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) बनाया गया है।
संस्थापक दिलिप सांघवी अब एक्जीक्यूटिव चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे।
विस्तार और नई डील
सन फार्मा ने हाल ही में अमेरिका की Checkpoint Therapeutics को लगभग $355 मिलियन में खरीदा है। इस अधिग्रहण से कंपनी की पकड़ कैंसर और इम्यूनोथेरेपी दवाओं के क्षेत्र में मजबूत होगी।
कंपनी के इस डील से आगे चलकर कंपनी को प्रॉफिट होने चान्सेस ज्यादा हैं l
भविष्य की संभावना
JM Financial जैसी ब्रोकरेज फर्म ने सन फार्मा को लेकर “Buy” (खरीदने की सलाह) दी है और टारगेट प्राइस ₹2,025 रखा है।
इसका मतलब है कि लंबी अवधि में इस शेयर में 27–30% तक की तेजी देखने को मिल सकती है।
कुल मिलकर ये कहा जा सकता है कि आने वाले समय में ये कंपनी और भी अच्छा परफोर्म करेगी जिससे निवेशकों को चिंता करने की जरुरत नहीं है l
निष्कर्ष
सन फार्मा का स्टॉक प्राइस भले ही अभी स्थिर नहीं है लेकिन इस कंपनी की जड़े मजबूत हैं l इसकी मार्केट में पकड़ अच्छी है और फ़िलहाल कंपनी ने कुछ नए डील भी किये हैं और अच्छी दवाओं की मांग हमेशा बनी रहती है l जिससे इस कंपनी को आगे चलकर फ़ायदा होगा और कंपनी एक अच्छी स्तिथि में आ जाएगी l
Comments
Post a Comment