Alcobrew Distilleries का ₹258 करोड़ का IPO : "व्हिस्की की दुनिया में बड़ा कदम
30 September 2025
अब जो कंपनी अपना आईपीओ ला रही है वो कंपनी शराब बनाती है और इसके बहुत सारे ब्रांड हैं जो कि अपनी व्हिस्की के लिए काफी मशहूर भी है ये कंपनी इंडिया की जानी मानी कंपनियों में से एक है जो की अपने शराब बनाने के मशहूर है l इसके पॉपुलर ब्रांड्स में Golfer’s Shot (प्रीमियम व्हिस्की), White & Blue (ब्लेंडेड व्हिस्की), White Hills (रेगुलर व्हिस्की) और One More (वोडका) शामिल हैं। इसके प्रोडक्ट्स 20 से अधिक देशों में भेजे जाते हैं l
स्थापना (Founding)
कंपनी को 10 दिसंबर 2002 को आधिकारिक रूप से पंजीकृत किया गया था।
हालांकि, कंपनी की “वास्तविक व्यवसाय / ट्रेड शुरू करने की” तारीख लगभग 2005 बताई जाती है।
IPO से जुड़ी मुख्य बातें
इस IPO से कंपनी करीब ₹258 करोड़ जुटाएगी l इसमें दो हिस्से होंगे l
Fresh Issue: नए शेयर जारी करके ~₹258 करोड़ जुटाए जाएंगे।
Alcobrew Distilleries ने SEBI के पास DRHP (Draft Red Herring Prospectus) फाइल किया है।
Offer For Sale (OFS): प्रमोटर करीब 1.8 करोड़ शेयर बेचेंगे।
यह IPO Book Building Process के जरिए आएगा।
50% हिस्सा QIB (संस्थागत निवेशक) के लिए रहेगा।
15% हिस्सा NII (Non Institutional Investors) को मिलेगा। 35% हिस्सा Retail Investors (आम निवेशक) के लिए आरक्षित रहेगा।
इकठा किये गए पैसे का इस्तेमाल कहाँ पर करेंगे ?
कंपनी पैसे का इस्तेमाल निम्न चीजों के लिए करेगी
कंपनी ने बैंक से जो लोन लिया है उसको चुकायेगी l हिमाचल प्रदेश के Gamber Valley में Visitor Centre और Maturation Hall का निर्माण करवाएगी l
जो भी नए प्रोडक्टस लॉन्च करेगी उसकी मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए करेगी और कार्यशील पूंजी (Working Capital) और सामान्य कॉरपोरेट खर्च।
वित्तीय स्थिति
FY25 (वित्त वर्ष 2024-25) में कंपनी का रेवेन्यू ₹1,615 करोड़ रहा, जो पिछले साल से थोड़ा कम है।
लेकिन नेट प्रॉफिट (PAT) बढ़कर ₹69.45 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल यह ~₹62.5 करोड़ था।
यानी कंपनी की कमाई बढ़ी है, हालांकि बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है।
निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण बातें
Alcobrew का ब्रांड पोर्टफोलियो मजबूत है और कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में भी मौजूद है।
प्रॉफिट में लगातार बढ़ोतरी दिख रही है।
शराब उद्योग में लाइसेंसिंग और टैक्सेशन से जुड़े नियम-कानून बदलते रहते हैं, जो रिस्क फैक्टर हो सकते हैं। IPO का प्राइस बैंड, लॉट साइज और सब्सक्रिप्शन डेट अभी तय नहीं हुई है।
निष्कर्ष
ये कंपनी शराब सेक्टर से जुड़ी हुई है और जो निवेशक इस सेक्टर ने निवेश करना चाहते हैं ये उनके लिए अच्छा मौका है l Alcobrew Distilleries एक मशहूर ब्रांड है और इसकी डिमांड अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर है हालांकि, निवेश से पहले इसके प्राइस बैंड और वैल्यूएशन पर ध्यान देना ज़रूरी होगा।
Comments
Post a Comment