Microsoft Internship 2025: छात्रों के लिए सुनहरा मौका.
24 August 2025
अगर आप किसी ब्रांडेड कंपनी में इंटर्नशिप करना चाहते है तो माइक्रोसॉफ्ट कंपनी आपके लिए ये सुनहरा मौका ला रही है जिससे आप अपने करियर और किस्मत दोनों को चमका सकते है l
अगर आप भी ऐसे मौके की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है – Microsoft Internship Program 2025 शुरू हो चुका है और इसमें छात्रों को शानदार अवसर दिए जा रहे हैं।
1. सारांश तालिका: कार्यक्रम और लाभार्थी :-
Explore Microsoft (भारत) :- 1st/2nd year B.Tech/B.E. (STEM/Management) 8 सप्ताह, सॉफ़्टवेयर डेवलपमेंट l
Global University Interns :- Bachelor’s, Master’s, MBA, PhD current students विश्वव्यापी, विभिन्न विभागों में l
Discovery Program (USA) :- High school students (USA) 4 सप्ताह, Redmond/Atlanta आधारित l
2. Microsoft Internship क्यों खास है?
Microsoft दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक है। यहां इंटर्नशिप करने का मतलब है कि आपको न सिर्फ अच्छी सैलरी मिलेगी, बल्कि आप दुनिया की सबसे बेहतरीन तकनीकों के साथ काम करने का मौका पाएंगे।
हाल ही में Glassdoor ने 2025 की Top 10 Internships की लिस्ट जारी की, जिसमें Microsoft को #8 रैंक मिली है। इंटर्न्स को यहां औसतन $7,875 (लगभग ₹6.5 लाख प्रति माह) स्टाइपेंड मिलता है। इतना ही नहीं, Glassdoor पर इसका ओवरऑल रेटिंग भी 4.1 / 5 है।
3. किसे मिलेगा लाभ ?
Microsoft Internship Program अलग-अलग स्तर के छात्रों के लिए अलग-अलग तरीके से उपलब्ध है :-
Explore Microsoft (भारत) :- यह खासकर 1st और 2nd year B.Tech./B.E. छात्रों के लिए है। इसकी अवधि करीब 8 हफ्तों की होती है।
Discovery Program (USA) :- यह अमेरिका के हाई स्कूल छात्रों के लिए है, जहां उन्हें 4 हफ्तों का अनुभव मिलता है।
Global University Internship :- यह प्रोग्राम Bachelor’s, Master’s, MBA और PhD छात्रों के लिए खुला है। इसमें छात्र असली प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं।
इसका मतलब यह है कि चाहे आप इंजीनियरिंग कर रहे हों, MBA कर रहे हों या रिसर्च (PhD) में हों – आपके पास Microsoft के साथ काम करने का सुनहरा मौका है।
4. लाभ और अनुभव :-
माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप करने से बहुत से लाभ मिलते है l
जैसे :-
असली प्रोजेक्टस पर काम करने का मौका , इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और मेंटर्स से सीखने का मौका मिलता है जिससे वो अपने करियर को ग्रोथ कर सकते हैं l आपको फुल टाइम जॉब ऑफर भी मिल सकता है अगर आपकी परफॉरमेंस बहुत अछि होगी तो l वर्क कल्चर का बेहतरीन अनुभव मिलता है l
Comments
Post a Comment