एक ऐसा IPO जो आपको लॉन्ग - टर्म और शार्ट- टर्म दोनों में देगा धमाकेदार रिस्पांस ! पूरी रिसर्च के साथ यहाँ है जानकारी -
एक ऐसा IPO जो आपको लॉन्ग - टर्म और शार्ट- टर्म दोनों में देगा धमाकेदार रिस्पांस ! पूरी रिसर्च के साथ यहाँ है जानकारी -
29 August 2025
अगर आप september में किसी IPO में invest करने की सोच रहे है तो आपको इस IPO में जरूर निवेश करना चाहिए जिसके बारे में आज हम बात करेंगे क्यूंकि ये आईपीओ आपको आने वाले सालों बहुत ही अच्छा रिस्पांस देगी चाहे आप इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें चाहे शार्ट टर्म के लिए वह आईपीओ Amanta HealthCare Ltd. ये कंपनी स्टेराइल लिक्विड मेडिसिन बनाती है l वैसे देखा जाये तो मेडिसिन के मांग हमेशा मार्किट में बनी रहती है l
https://youtube.com/shorts/DEJXYTiMT1M?si=hN82fH6JNPCFIoL1
1. कंपनी किस तरह की दवायें बनती बनाती है ?
Amanta Healthcare कई तरह के हेल्थकेयर प्रोडक्ट बनाती है, जिनमें शामिल हैं :-
Ophthalmic Products (आँखों की दवाइयाँ) -
Eye Drops और Eye Lubricants।
Respiratory Products -
सांस से जुड़ी बीमारियों के लिए दवाइयाँ।
IV Fluids (ड्रिप की बोतलें) -
अस्पतालों में मरीजों को लगने वाली सलाइन (Saline), ग्लूकोज़ और दवाइयों के घोल।
Diluent और Irrigation सॉल्यूशन -
दवाइयों को घोलने या सर्जरी के समय इस्तेमाल होने वाले तरल पदार्थ।
खास बात यह है कि Amanta Healthcare अपने प्रोडक्ट्स भारत ही नहीं बल्कि 21 देशों में एक्सपोर्ट भी करती है।
2. IPO की तारीखें :- ये IPO 1 सितम्बर 2025 को खुलेगा और 3 सितम्बर 2025 को बंद होगा l इसका शेयर आवंटन 4 सितम्बर 2025 को होगा और लिस्टिंग (BSE & NSE) 8 या 9 सितंबर 2025 को होगी l
3. प्राइस और लॉट साइज :-
प्राइस बैंड: ₹120 – ₹126 प्रति शेयर
फेस वैल्यू: ₹10
कुल इश्यू साइज: लगभग ₹126 करोड़ (पूरी तरह Fresh Issue)
4. कंपनी के बारे में जरुरी जानकारी :- Amanta Healthcare की शुरुआत 1994 में हुई थी। यह कंपनी स्टेराइल लिक्विड मेडिसिन बनाती है l
नई दवाइयाँ और हेल्थकेयर प्रोडक्ट बनाने पर रिसर्च करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गुजरात में है। यहां स्टेराइल (एकदम साफ और बिना इंफेक्शन वाले) वातावरण में दवाइयाँ बनाई जाती हैं l
https://youtube.com/shorts/smVexk29Q_A?si=dspOhoO2w3UOw_4H
हर दवा को सख्त क्वालिटी चेक से गुजारा जाता है ताकि मरीज को सुरक्षित इलाज मिले।
दवाइयाँ भारत के अस्पतालों और फार्मेसी तक पहुँचाई जाती हैं। साथ ही, इन्हें दुनिया के अलग-अलग देशों में एक्सपोर्ट किया जाता है।
5. IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल किन चीजों में होगा :-
कंपनी IPO से मिली रकम का उपयोग इन कामों में करेगी
गुजरात (Hariyala) में नई SteriPort Manufacturing Line लगाने के लिए
SVP (Small Volume Parenteral) लाइन की क्षमता बढ़ाने के लिए और बाकी रकम कॉर्पोरेट ज़रूरतों के लिए l
6. GMP ग्रे मार्केट प्रीमियम :-
फिलहाल मार्केट में ₹22 प्रति शेयर का GMP चल रहा है। यानी अगर लिस्टिंग प्राइस ₹126 है तो शेयर लगभग ₹148 पर लिस्ट हो सकता है। इसका मतलब लगभग 17% का फायदा शुरुआती निवेशकों को मिल सकता है।
7. कौन से लोगों को आवेदन करना चाहिए :-
ये कंपनी जिस तरह की दवाएं बनाती है उसकी डिमांड मार्केट में हमेशा रहती है और धीरे - धीरे डिमांड बढ़ती जा रही है l जिससे ये लॉन्ग टर्म और शार्ट टर्म दोनो के लिए अच्छा रहेगा l
इसीलिए लॉन्ग टर्म और शार्ट टर्म दोनों में निवेश करने वालों को आवेदन करना चाहिए l
निष्कर्ष :-
कंपनी हेल्थ से जुड़े हुए चीजें बनाती है जिससे इसकी मांग हमेशा बनी रहेगी लेकिन किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले आपको एक बार जरूर अपनी जानकारी कर लेनी चाहिए l
Comments
Post a Comment