IPO में निवेश करने का तरीका (Step-by-Step Guide in Hindi)
24 July 2025
IPO में इन्वेस्ट करने से पहले हमे ये जानना जरुरी है की आईपीओ में इन्वेस्ट करने से क्या होता है ? आईपीओ में इन्वेस्ट करने से हमे उसमे उस कंपनी के शुरुआती विकास में भागीदार बन सकते है और इसके भविष्य के सफलता में हिस्सेदार भी बन सकते है l
चलिए अब जानते है की IPO में कैसे इन्वेस्ट करते है?
1. Demat और Trading Account खुलवाएं -
अगर आपको ipo में इन्वेस्ट करना है तो आपको पहले अपना demate अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट होना जरुरी है l
आप इन apps के द्वारा अपना demate account खोल सकते है l
Zerodha, Groww, Upstox, Angel One, Paytm Money, ICICI Direct
2. अपना UPI ID बनाएं - आपको अपने फ़ोन में ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए UPI ID बनानी होगी l IPO में ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपको एक UPI ID (जैसे: PhonePe, Google Pay, BHIM App) चाहिए।
UPI ID से आपको पेमेंट लिंक भेजा जाता है जिसे आपको approve करना होता है l
3. आईपीओ के लिए आवेदन करें - जब कोई कंपनी IPO लाती है तो वो आपके Demate अकाउंट के आईपीओ सेक्शन में शो करेगा वहाँ से आपको जिस आईपीओ में इन्वेस्ट करना आप चुन सकते है l
4. आवेदन राशि जमा करें: आवेदन करते समय, आपको एक निश्चित राशि जमा करनी होगी। यह राशि आपके द्वारा चुने गए शेयरों की संख्या और आईपीओ की कीमत पर निर्भर करेगी।
5. Allotment का इंतज़ार करें - IPO बंद होने के बाद कुछ दिनों में शेयर अलॉट होते हैं।अगर आपको शेयर मिले तो वो आपके Demat अकाउंट में आ जाएंगे।अगर नहीं मिले तो पैसा वापस आपके अकाउंट में ऑटोमैटिक रिफंड हो जाएगा।
6. ज़रूरी बातें ध्यान रखें - न्यूनतम निवेश लगभग ₹14,000–₹15,000 (IPO के हिसाब से)
समय सीमा UPI लिंक को 24 घंटे के अंदर approve करना जरूरी रिसर्च IPO से पहले कंपनी का बैकग्राउंड, फाइनेंशियल्स और GMP जरूर चेक करें l लिस्टिंग IPO बंद होने के 5–7 दिन के अंदर लिस्टिंग होती है l
IPO में निवेश करते समय सावधानियां - हर IPO फायदेमंद नहीं होता, इसलिए कंपनी की जानकारी जरूर पढ़ें। फर्जी वेबसाइटों से बचें, सिर्फ भरोसेमंद ऐप्स और साइट्स का ही उपयोग करें।
UPI लिंक को समय से approve करें, वरना आपकी application reject हो सकती है।
Comments
Post a Comment