"अब Gold Loan लेना आसान नहीं! RBI ने बदल दिए सारे नियम – पूरी जानकारी यहां पढ़ें!"
जो व्यक्ति सोने के आभुषण या सिक्को को गिरवी रख कर लोन लेते थे या लेने की सोच रहे है अब उनके लिए एक RBI ने नए नियम लागू कर दिए है l नए नियम के अनुसार अब लोन लेने वाले और देने वाले दोनों को इन नियमो का पालन करना होगा
चलिए जानते है कि ये नए नियम क्या है l
1.LTV (Loan-to-Value) कैप कितना लोन मिलेगा? (LTV नियम) -
RBI ने छोटे गोल्ड लोन के लिए (2.5 लाख ) तक लोन के लिए LTV अनुपात 85% तक सीमित कर दिया है l जबकि बड़े लोन के लिए 75 %तक होगा l इसका ये मतलब है की अगर आपक सोने का मूल्य 1 लाख है तो आप 85 हजार तक लोन ले सकते है लेकिन ये लोन की राशि पर निर्भर करता है l
5 लाख से ऊपर के लोन पर सिर्फ 75% ही मिलेगा।
2. कौन सा सोना चलेगा और कितने ग्राम तक -
सिर्फ 22 कैरेट या इससे शुद्ध सोना ही चलेगा।
ज्वेलरी, बार और सिक्के सब चल सकते हैं, लेकिन सिक्कों की मात्रा 50 ग्राम से ज्यादा नहीं हो सकती।
चांदी के सिक्कों के लिए, यह सीमा 500 ग्राम है।
एक बार में आप केवल 1 किलो सोना गिरवी रख सकते है।
3. कागज़ और रसीद जरूरी है :-
जो भी सोना आप गिरवी रखने वाले है उसकी रसीद , कागज या ये सोना आपका ही है इसका घोसणा पत्र होना चाहिए l
4. Repayment (लोन चुकाने का तरीका) :-
अगर आप पूरा लोन और ब्याज एक साथ चुकाते हैं (जिसे Bullet Loan कहते हैं), तो उसकी अवधि 12 महीने से ज्यादा नहीं होगी। अगर आप छोटा लोन लेते है तो उसकी प्रक्रिया थोड़ी आसान होगी l
5. जमा की गई सोने की वापसी : -
आपका सोना अगर गिरवी रखा है तो RBI ने 7 दिनों के भीतर गिरवी रखे सोने को वापस करना अनिवार्य करने का प्रस्ताव दिया है, ऐसा न करने पर जुर्माना लगाया जा सकता है l
6. सोने की जाँच कैसे होगी? :-
बैंक/NBFC द्वारा आपके सोने के वजन और सुद्धता की जाँच आपके सामने होगी और जो भी कटौती होगी तुरंत बताई जाएगी l
7. अगर बैंक सोना समय पर वापस न दे :-
अगर आपने पूरा लोन चुका दिया और फिर भी बैंक आपको समय पर सोना वापस नहीं करता, तो बैंक को ₹5,000 प्रति दिन की पेनाल्टी देनी पड़ सकती है (ड्राफ्ट नियम के अनुसार)।
8. ये नियम कब से लागू होंगे?:-
ये नए नियम 1 अप्रैल 2026 से लागू होंगे।
तब तक पुराने नियम ही चलेंगे।
9. नए नियमों से होने वाले बदलाव :-
1. नए दिशानिर्देशों का उद्देश्य गोल्ड लोन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाना है l बैंक लोन देते समय सब कुछ साफ-साफ बताएगा l
2. फर्जीवाड़ा रुकेगा बिना कागज़ वाले लोन मुश्किल होंगे l
3.ग्राहक की सुरक्षा समय पर सोना वापस ना देने पर बैंक को नुकसान होगा l
4. छोटे लोन वालों को राहत कम रकम पर नियम थोड़े आसान हैं l
निष्कर्ष:
इससे गोल्ड लोन लेने वालो को सुरक्षा पारदर्शिता और भरोसे का एहसास होगा l
Comments
Post a Comment