अटल पेंशन योजना (APY) क्या है? कैसे आवेदन करें l ताज़ा खबर !
अटल पेंशन योजना इस योजना को 9 मई 2015 को कोलकाता में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लांच किया गया था एवं इसे 1 जून 2015 को लागू किया गया था इसका उद्देस्य है असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 60 साल की उम्र के बाद पेंशन प्रदान करना l
यह योजना 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच के सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है, और इसके तहत ₹1,000 से ₹5,000 तक की मासिक पेंशन प्राप्त की जा सकती है l
1. कौन से लोग आवेदन के पात्र हैं ?
18 से 40 वर्ष, और ऐसे व्यक्ति जो आयकरदाता नहीं हैं, योजना के लिए पात्र हैं।
2. आवेदन करने का तरीका :-
1.किसी भी बैंक या डाकघर में जाएं.
2.अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन पत्र भरें.
3.अपनी पहचान और पते का प्रमाण जमा करें.
4.अपने बैंक खाते या डाकघर खाते से मासिक 5.योगदान के लिए प्राधिकरण प्रदान करें.
3. पेंशन राशि कितनी होगी
1,000–₹5,000/माह (60 वर्ष के बाद)
आप 60 वर्ष की आयु के बाद ₹1,000, ₹2,000, ₹3,000, ₹4,000, या ₹5,000 की मासिक पेंशन प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं l
4. ताज़ा समाचार :- APY में बड़ी सफलता -
अटल पेंशन योजना ने कुल 8 करोड़ नामांकन पार कर लिए हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में ही इसमें 39 लाख नए सब्सक्राइबर जुड़े हैं।
Comments
Post a Comment