"2025 में धमाल मचाने वाले 7 Penny Stocks – अभी खरीदें!"700% तक दिया return
2024 के पैनी स्टॉक्स 2025 में धमाल मचा रहे है इन स्टॉक्स की कीमत 10rs तक थी और अब 2025 में इन स्टॉक्स ने 700% का बहुत ही जबरदस्त return दिया है जिससे इनके निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया है जबकि इनका मार्किट कैप 1,000 से भी कम है और इनके स्टॉक्स की कीमत भी 20rs से भी कम ये Penny Stocks भले ही सस्ते हों, लेकिन इनमें ग्रोथ की जबरदस्त क्षमता होती है। लेकिन ये उतने ही ज्यादा हाई रिस्की होते है इनमे पैसा डूबने का खतरा ज्यादा होता है इसीलिए उतना ही पैसा लगाए जितना लगाने के बाद आप चैन से सो सके l
7 Top पैनी स्टॉक्स क़े नाम : -
1. कपिल राज फाइनेंस :- एक साल में इस शेयर ने काफी अच्छा रेतुर्न दिया है इस शेयर ने 198 % का return दिया है जो काफी अच्छा return है l
इसका 6.33rs इसका पिछला बंद price था l
2. प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज :- पिछले 1 साल में प्रो फिन सेविसेस ने बहुत ही शानदार प्रदर्सन किया हैl इस शेयर ने 726 %का return दिया है इसका आखिरी बंद भाव 8.33rs है l
3. पदम् कॉटन यार्न :- 1 साल में इस शेयर ने 365 % का बहुत ही जबरदस्त return दिया है और इसका आखिरी बंद प्राइस 6.33rs है l
4. सेल्विन ट्रेडर्स :- पिछले 1 साल में इस शेयर ने भी अच्छा रेतुर्न दिया है l इसने 57% का रेतुर्न दिया है और इसका पिछला बंद भाव 8.06rs है l
5. लीडिंग लीजिंग फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट :- इस कंपनी के share ने पिछले 1p साल में 108 % का return दिया है और इस कंपनी का पिछला बंद भाव 6.17rs है l
6. क्रेटो सिस्कोन :- 1 साल में इस कंपनी के शेयर ने 186%का return दिया है जो की बहुत ही अच्छा return है l
इसका पिछला बंद भाव 2.04rs है l
7. एक्सेल रियलिटी इन इंफ़्रा :- 1 साल में एक्सेल रियलिटी इन इंफ़्रा कंपनी ने ठीक- ठाक return दिया है lइसने 75 % का return दिया है l इसका बंद प्राइस 1.2 rs है l
Comments
Post a Comment