Skip to main content

2025 में ₹500 से बने करोड़पति! जानिए SIP की शुरुआत कैसे करें

2025 में ₹500 से बने करोड़पति! जानिए SIP की शुरुआत कैसे करें

2025 में अगर आप SIP में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है तो ये आपके लिए  शानदार मौका है SIP में इन्वेस्ट करने से आपका और आपके परिवार का भविष्य काफी हद तक सुरक्षित हो सकता है हर कोई जानता है की पैसे बैंक अकाउंट में रखने से अच्छा है उसे कहीं निवेश किया जाये जिससे कि आपका और आपके परिवार का आने वाला समय अच्छा और सुखमय हो l
SIP क्या है?
SIP (Systematic Investment Plan) एक तरीका है l सिप एक इन्वेस्टमेन्ट प्लान है जिसे आपको हर महीने 500rs या उससे अधिक निवेश करना पड़ता है और ये निवेश Long Term (लम्बे समय ) के लिए निवेश करना होता है l जिससे आपका पैसा कम्पाउंडिंग के जरिये एक बड़ा फण्ड बनता है l 

1. पहला सबसे आसान स्टेप 500rs से शुरू  :-
  
 अपनी KYC पूरी करें - पैन कार्ड, आधार कार्ड और
on कैमरा एक फोटो लिया जाता है l 
किसी भी म्यूचुअल फंड ऐप या वेबसाइट (Groww, Zerodha, Angel One ,Octa Trade ,Paytm Money, Kuvera आदि) पर KYC पूरा करें।
2. SIP शुरू करने के लिए ऐप/वेबसाइट चुनें :-
     Groww, Zerodha, Angel One ,Octa Trade ,Paytm Money, Kuvera आदि l जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर अकाउंट बनाएं l
पहले कंपनी सर्च करे जिस भी कंपनी में आपको SIP करनी हो उसके return चेक करे फिर उसके बाद उसमे अमाउंट सेलेक्ट करे 500rs या उससे अधिक जितना भी आपको हर महीने payment करनी हो l उसके बाद आपकी SIP चालू हो जाएगी l 
3. हर महीने निवेश जारी रखें :- 
  SIP में अनुशासन जरूरी है। ₹500 भले ही कम हो, लेकिन लगातार निवेश से बड़ा फंड बन सकता है।
अगर आप चाहे तो उसमे ऑटो डेबिट मोड on कर सकते है जिससे आपके अकाउंट से हर महीने तय राशि अपने आप कट जाएगी l 

4. सही म्यूचुअल फंड चुनें :- 
    ₹500 के बजट में आप Direct Mutual Fund चुन सकते हैं जिसमें कम खर्च होता है।कुछ लोकप्रिय फंड्स:- 
Axis Bluechip Fund

SBI Blue Chip Fund 

Nippon India Small Cap Fund

HDFC Index Fund

SBI Equity Hybrid Fund

(निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें)

5. हर महीने निवेश जारी रखें :- 
हर महीने निवेश करना पड़ेगा जिससे आपको निवेश करने की आदत पड़ जाएगी l
अगर आप लम्बे समय तक निवेश करते है तो अच्छा खासा return देखने को मिलता है l  
मार्केट के उतार-चढ़ाव का कम असर इससे आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नई होती l 
टैक्स सेविंग के विकल्प भी हैं (जैसे ELSS फंड) l

सलाह:- 
शुरुआत छोटे से करें धीरे धीरे अपने निवेश को बढ़ाये जैसे जैसे आपकी इनकम बढ़े लेकिन निवेश को नियमित रखें।
फंड की परफॉर्मेंस हर 6 महीने में चेक करें।
SIP करने में ये ध्यान रखे के लॉन्ग टर्म के लिए ही इन्वेस्टमेंट करे और धैर्य रखे तभी आपको सही प्रॉफिट मिलेगा l 

Comments

Popular posts from this blog

पैसे कैसे बनाएं – 2025 में कमाई के आसान और असरदार तरीके

 आज के दौर में पैसे कमाना पहले से कहीं आसान हो गया है — बस जरूरत है सही जानकारी और थोड़ी मेहनत की। चाहे आप स्टूडेंट हों, जॉब करते हों, या घर से कुछ शुरू करना चाहते हों, यह लेख आपको बताएगा कि पैसे कैसे बनाएं , वो भी कानूनी, टिकाऊ और स्मार्ट तरीकों से। 🧠 1. स्किल्स सीखिए – कमाई की पहली सीढ़ी कोई भी काम करने से पहले एक अच्छा स्किल (कौशल) होना जरूरी है। आजकल फ्री में या कम पैसों में बहुत सी स्किल्स सीखी जा सकती हैं: डिजिटल स्किल्स: जैसे ग्राफिक डिजाइनिंग, कंटेंट राइटिंग, वीडियो एडिटिंग, प्रोग्रामिंग (Python, Web Development) कम्युनिकेशन स्किल्स: अच्छी भाषा और बातचीत का तरीका इंटरव्यू और क्लाइंट्स को प्रभावित करता है फाइनेंशियल लिटरेसी: पैसा कैसे सेव करें, इन्वेस्ट करें — ये सीखना भी जरूरी है 📚 संसाधन: YouTube, Coursera, Udemy, Skill India, Google Career Certificates 💻 2. ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके (a) फ्रीलांसिंग अगर आपके पास कोई स्किल है, तो आप Freelance काम करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। 🌐 वेबसाइट्स: Fiverr, Upwork, Freelancer, Toptal (b) कंटेंट बनाना (...

2025 में Real Estate में निवेश कैसे करें? जानिए फायदे, नुकसान और स्मार्ट रणनीति!"

2025 में Real  Estate में निवेश कैसे करें? जानिए फायदे, नुकसान और स्मार्ट रणनीति!" 2025  में लोग केवल शेयर बाजार या म्यूचुअल फंड तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि रियल एस्टेट (Real Estate) को भी एक मजबूत और सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देख रहे हैं। चाहे वह अपना खुद का घर हो, किराए पर देने वाली प्रॉपर्टी हो, या फिर जमीन में किया गया निवेश — रियल एस्टेट आपको लॉन्ग टर्म में स्थिर और अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखता है। 1. Residential Property (रिहायशी संपत्ति) :-     मकान, फ्लैट, प्लॉट आदि खरीदना खुद रहने या किराये पर देने के लिए 2. Commercial Property (व्यावसायिक संपत्ति)   ऑफिस, दुकान, गोदाम या मॉल में स्पेस खरीदना किराये से कमाई या रिसेल से मुनाफा 3.Real Estate Investment Trusts (REITs)   शेयर मार्केट की तरह ट्रेड होने वाले रियल एस्टेट फंड्स कम पैसों से भी इन्वेस्ट कर सकते हैं (₹100 से शुरू) जैसे: Embassy REIT, Mindspace, Brookfield 4. Land Investment (जमीन खरीदना):-     शहर के बाहर, हाईवे या विकासशील इलाकों में जमीन खरीदना ...

"ITR 2025: जानिए नई डेट, नए नियम और फुल टैक्स छूट का फायदा!"

"ITR 2025: जानिए नई डेट, नए नियम और फुल टैक्स छूट का फायदा!" 3 August 2025   हर साल इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना एक जरूरी काम होता है। अगर आप नौकरी करते हैं, बिज़नेस चलाते हैं या किसी भी तरह से कमाई करते हैं, तो आपको टैक्स जरूर भरना पड़ेगा । इस साल 2025 में सरकार ने ITR और टैक्स नियमों में कुछ बदलाव किए हैं, आइए इन्हें आसान भाषा में समझते हैं। 1. ITR भरने की आखिरी तारीख बढ़ी – अब 15 सितंबर 2025 तक :-   पहले ITR भरने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2025 थी। लेकिन अब सरकार ने इसे बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया है। इसका मतलब है – अब आपके पास रिटर्न फाइल करने के लिए और समय है। लेकिन फिर भी समय पर भरना बेहतर होता है ताकि किसी तरह की लेट फीस या पेनल्टी से बचा जा सके। 2. लेट फीस और पेनल्टी क्या है? अगर आप आखिरी तारीख के बाद ITR भरते हैं तो आपको लेट फीस देनी पड़ सकती है जिसे जुर्माना भी कहा जाता है आपको कुछ एक्स्ट्रा फीस देनी पड़ती है   आपकी कुल सालाना आय लेट फीस -  ₹5 लाख से कम ₹1,000 तक ₹5 लाख से ज्यादा ₹5,000 तक इसके अलावा, हर महीने 1% ब्याज भी लग सकता है। इसलिए ...