2025 में ₹500 से बने करोड़पति! जानिए SIP की शुरुआत कैसे करें
2025 में अगर आप SIP में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे है तो ये आपके लिए शानदार मौका है SIP में इन्वेस्ट करने से आपका और आपके परिवार का भविष्य काफी हद तक सुरक्षित हो सकता है हर कोई जानता है की पैसे बैंक अकाउंट में रखने से अच्छा है उसे कहीं निवेश किया जाये जिससे कि आपका और आपके परिवार का आने वाला समय अच्छा और सुखमय हो l
SIP क्या है?
SIP (Systematic Investment Plan) एक तरीका है l सिप एक इन्वेस्टमेन्ट प्लान है जिसे आपको हर महीने 500rs या उससे अधिक निवेश करना पड़ता है और ये निवेश Long Term (लम्बे समय ) के लिए निवेश करना होता है l जिससे आपका पैसा कम्पाउंडिंग के जरिये एक बड़ा फण्ड बनता है l
1. पहला सबसे आसान स्टेप 500rs से शुरू :-
अपनी KYC पूरी करें - पैन कार्ड, आधार कार्ड और
on कैमरा एक फोटो लिया जाता है l
किसी भी म्यूचुअल फंड ऐप या वेबसाइट (Groww, Zerodha, Angel One ,Octa Trade ,Paytm Money, Kuvera आदि) पर KYC पूरा करें।
2. SIP शुरू करने के लिए ऐप/वेबसाइट चुनें :-
Groww, Zerodha, Angel One ,Octa Trade ,Paytm Money, Kuvera आदि l जैसे प्लेटफॉर्म पर जाकर अकाउंट बनाएं l
पहले कंपनी सर्च करे जिस भी कंपनी में आपको SIP करनी हो उसके return चेक करे फिर उसके बाद उसमे अमाउंट सेलेक्ट करे 500rs या उससे अधिक जितना भी आपको हर महीने payment करनी हो l उसके बाद आपकी SIP चालू हो जाएगी l
3. हर महीने निवेश जारी रखें :-
SIP में अनुशासन जरूरी है। ₹500 भले ही कम हो, लेकिन लगातार निवेश से बड़ा फंड बन सकता है।
अगर आप चाहे तो उसमे ऑटो डेबिट मोड on कर सकते है जिससे आपके अकाउंट से हर महीने तय राशि अपने आप कट जाएगी l
4. सही म्यूचुअल फंड चुनें :-
₹500 के बजट में आप Direct Mutual Fund चुन सकते हैं जिसमें कम खर्च होता है।कुछ लोकप्रिय फंड्स:-
Axis Bluechip Fund
SBI Blue Chip Fund
Nippon India Small Cap Fund
HDFC Index Fund
SBI Equity Hybrid Fund
(निवेश से पहले रिसर्च जरूर करें या किसी एक्सपर्ट से सलाह लें)
5. हर महीने निवेश जारी रखें :-
हर महीने निवेश करना पड़ेगा जिससे आपको निवेश करने की आदत पड़ जाएगी l
अगर आप लम्बे समय तक निवेश करते है तो अच्छा खासा return देखने को मिलता है l
मार्केट के उतार-चढ़ाव का कम असर इससे आपको ज्यादा टेंशन लेने की जरुरत नई होती l
टैक्स सेविंग के विकल्प भी हैं (जैसे ELSS फंड) l
सलाह:-
शुरुआत छोटे से करें धीरे धीरे अपने निवेश को बढ़ाये जैसे जैसे आपकी इनकम बढ़े लेकिन निवेश को नियमित रखें।
फंड की परफॉर्मेंस हर 6 महीने में चेक करें।
SIP करने में ये ध्यान रखे के लॉन्ग टर्म के लिए ही इन्वेस्टमेंट करे और धैर्य रखे तभी आपको सही प्रॉफिट मिलेगा l
Comments
Post a Comment