"2025 में धमाल मचाने वाले 5 सस्ते स्टॉक्स – अभी खरीदें, कल पछताएं नहीं!"
24 july 2015
2025 का साल शेयर बाजार के लिए नए मौके और बड़ी संभावनाओं से भरा हुआ नजर आ रहा है।
अगर आप भी 2025 में स्मार्ट निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो इन टॉप 5 स्टॉक्स पर जरूर नजर बनाएं रखें। ये कंपनियां न सिर्फ अपने सेक्टर में लीड कर रही हैं, बल्कि आने वाले वर्षों में जबरदस्त ग्रोथ दिखाने की क्षमता रखती हैं।
चलिए जानते हैं वो कौन से 5 स्टॉक्स हैं जो 2025 में बाजार में धमाल मचा सकते हैं!
1. बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank Of Baroda) -
बैंक ऑफ बड़ौदा ये एक ऐसा स्टॉक है जिसे long term के लिए hold करके रखा जाये तो ये बहुत ही अच्छा परिणाम देंगे क्यूंकि विशेषज्ञों का मानना है l की ये long term के लिए बहुत ही अच्छा शेयर है l और अभी शेयर की प्राइस भी ज्यादा नहीं है अभी इसका शेयर प्राइस 245rs जो की इसके आगे बढ़ने की उम्मीद बहुत ज्यादा है l
2. Reliance Industries Ltd (RELIANCE) -
Sector: Energy, Telecom, Retail, Green Energy
Reliance Power - रिलायंस पावर ये एक ऐसा शेयर जिसकी कीमत 100rs से भी कम है और रिलायंस सेक्टर का बहुत ही अच्छा स्टॉक है इसमें लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है l अगर आप इसे लॉन्ग है के लिए होल्ड करते है l तो आप इसमें अच्छा पैसा छापेंगे अभी शेयर प्राइस 59rs है जो की कम कीमत में ज्यादा मुनाफा देगी l
3. Zomato Ltd (ZOMATO) - जोमाटो ये एक ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी शेयर है इस शेयर में काफी अच्छी ग्रोथ देखी गई है जो आपके पोर्टफोलियो को और भी स्ट्रांग कर देंगी क्यूंकि हर कोई अब हर चीज ऑनलाइन मंगाने लगा है और जोमाटो का शेयर रिस्पांस भी अच्छा रहा है l
4. Tata Power (TATAPOWER) - टाटा पावर ये टाटा ग्रुप का हिस्सा जो की बिजली उत्पादन और वितरण करती है इसका शेयर प्राइस 400rs के आस - पास है l ये इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग और सोलर पावर सेगमेंट में अग्रणी है और इस समय ग्रीन एनर्जी पॉवर का ट्रेंड चल रहा है इसीलिए आप इसका फायदा उठा सकते है इस स्टॉक को खरीद कर l
5. NHPC Ltd (एनएचपीसी) - ये भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत विकास कंपनी है, जो जलविद्युत परियोजनाओं के विकास से लेकर संचालन तक सभी गतिविधियों में शामिल है l इसके अलावा, यह सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाओं में भी विविधता ला रहा है l इसका प्राइस 80 -90 के बीच है l
निष्कर्ष -
किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेकर ही निवेश करे l ये स्टॉक्स भले ही सस्ते हों, लेकिन रिसर्च और लॉन्ग टर्म नजरिए से ही निवेश करें।
किसी भी स्टॉक में पैसा लगाने से पहले उसके फंडामेंटल और बिजनेस मॉडल को जरूर समझें।
Comments
Post a Comment